खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर बदलापुर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगरामऊ में “स्कूल चलो अभियान” के तहत मंगलवार को एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर अरविंद कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
बच्चों ने हाथों में तख्तियां, बैनर के साथ सिंगरामऊ बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में नारे लगाते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”, “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे”, जैसे नारों से क्षेत्र गूंज उठा। रैली के माध्यम से अभिभावकों को 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में कराने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुए अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर पूर्व एआरपी राजभारत मिश्र, प्रधानाध्यापक अनवर अब्बास खान, एसएमसी अध्यक्ष हसन अहमद, बीडीसी सदस्य केशव यादव, समाजसेवी नरेंद्र मिश्र, इंताज़ अहमद, राकेश सिंह, आशुतोष सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, विजयशंकर मिश्र, अजय पाल एवं नोडल शिक्षक संकुल राजेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।



