खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर।
कस्बे में नियमों की अनदेखी करते हुए एक बाइक सवार ने नाबालिग को मरणासन्न कर दिया है। गुरूवार दोपहर महमूदाबाद चौराहे के निकट गलत साइड से आ रहे बाइक सवार ने 13 वर्षीय नाबालिग को घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल बालक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे के बाद अंशू पुत्र विनोद रस्तोगी निवासी संतनगर पूर्वी पैदल अपने घर आ रहा था इस दौरान महमूदाबाद चौराहे के ठेका देशी शराब के निकट गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी हादसे में नाबालिग को सर पर गंभीर चोटें आईं हैं। ट्रामा सेंटर में उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बाइक की पहचान सुपर स्पेंडर व बाइक सवार की पड़ोस के किसान एग्रो एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी के रूप में की गई है।