खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा क्षेत्र मिश्रिख, सिधौली एवं महमूदाबाद क्षेत्र में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संबंधित नियमावली का भलीभांति अध्ययन कर लें एवं उनका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, क्यों कि पीठासीन अधिकारी अपनी समस्या सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को ही अवगत कराते हैं। बूथ पर कोई भी समस्या आने पर सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को ही एक्शन लेना होता है। इसलिये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझ लें और पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों से बूथों पर भ्रमण के दौरान मिली समस्याओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं में जो भी कमियां है, उन्हें जल्द पूर्ण कराते हुये आख्या दें। वल्नरेविलिटी मैचिंग के विषय में की गयी कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बूथों के सम्पर्क मार्ग पर यदि कहीं जलभराव की समस्या हो तो तत्काल उसे ठीक कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
