गोसाईगंज लखनऊ विकास क्षेत्र अंतर्गत बघौली ग्राम मे निर्मित ग्राम सभा सचिवालय में वर्षों से ना ही बिजली है और ना ही पानी का कनेक्शन जिससे शौचालय में सदैव ताला पड़ा रहता है जहां प्रशासन ग्राम वासियों की सुविधा के लिए प्रदेश में करोड़ों रुपए खर्च करके शौचालय की व्यवस्था कर रही है वही इस ग्राम की जनता शौचालय का लाभ पाने से वंचित है और ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की कान में जू नहीं रंग रही है तथा सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते सचिवालय में गंदगी का साम्राज्य है काफी खरपतवार व गंदगी का साम्राज्य है जिससे वहां जाना कोई पसंद नहीं करता है ग्रामीणों ने बताया कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ग्राम में कई जगह जल भराव की स्थिति बनी है तथा नालियां भी गंदगी से पति हैं लेकिन सफाई कर्मी आज तक नहीं आया सचिवालय परिसर में ही बना ग्राम का शौचालय जो की जर्जर हालत में पड़ा है परिसर में काफी खरपतवार होने के चलते कोई ग्रामवासी वहां सोच के लिए नहीं जातेहै और गंदगी अंबर लगा हुआ है बनी है तथा नालियां भी गंदगी से पति हैं लेकिन सफाई कर्मी आज तक नहीं आया सचिवालय परिसर में ही बना ग्राम का शौचालय जो की जर्जर हालत में पड़ा है परिसर में काफी खरपतवार होने के चलते कोई ग्रामवासी वहां सोच के लिए नहीं जातेहै और गंदगी अंबर लगा हुआ है