खबर दृष्टिकोण
संवाददाता कोंच
कोंच- शारदीय नवरात्र के पंचमी के दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों एवं पंडालों में सुबह से देर शाम तक भक्तों ने पहुंचकर देवी मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।शुक्रवार को नगर के प्राचीन बड़ी माता मंदिर चन्द्रकुआ पर 25 वर्षो से नंव दुर्गा जागरण समिति के द्वारा पंडाल में देवी मूर्ति का भव्य श्रेगार कर तरह तरह की विभिन्न झांकी सजाई गई वही नगर के विभिन्न स्थानो पर भी पंडालों में सजी झांकियों को देखने के लिए नवरात्रि के पंचमी के दिन महिलाएं, बच्चें तथा पुरुष सभी लोग दर्शन करने पहुँचे देवी के चरणों में पुष्प चढ़ाया तथा प्रसाद ग्रहण किया तथा भक्तों ने माता की आराधना कर देवी माँ से सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान नगर के मोहल्ला गांधी नगर सुभाष नगर तिलक नगर नई बस्ती लाजपत नगर गोखले नगर बजरिया प्रताप नगर पटेल नगर सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर पांच दर्जन से अधिक पंडालों में देवियों की मूर्ति रखी गयी है इस दौरान अमित राठौर अमन अग्रवाल आकाश अग्रवाल टिंकू झा गोलू झा आशीष अग्रवाल चिंटू बट्टू सनी आदि पंडालों को तरह तरह से सजाते है।
