ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा गांव में स्थित सिंह ढाबे के पास बुद्ववार की शाम हाइवे पर राॅग साइड से तेज रफ्तार में आ रही बाइक अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी,दुर्घटना में बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया।जामा तलाशी में उसके पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की शिनाख्त श्रवण कुमार(34वर्ष)निवासी सुरियामऊ थाना गोसाईगंज के रूप में हुयी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनो को फोन कर घटना की सूचना दी।परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।