(मोहनलालगंज कोतवाली में होली,रमजान व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीस कमेटी की हुयी बैठक,एसीपी ने क्षेत्रीय लोगो से त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।होली रमजान एवं लोकसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को मोहनलालगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
अध्यक्षता एसीपी राधा रमण सिंह व संचालन प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने किया।एसीपी राधा रमण सिंह ने बैठक में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा होली के साथ-साथ रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है.उसका भी सभी को आदर करना है.त्यौहारो का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारे को बढावा देना है।इसके साथ साथ हमारे जीवन में एक नया उमंग और उत्साह भी भरना है।दोनो ही त्यौहारो में किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष टीम नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा।अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके।लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने कहा दोनों त्योहार आपसी भाईचारा का संदेश लेकर आते हैं इसलिए सभी को शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाना चाहिए। त्योहार पर किसी प्रकार का उपद्रव आदि न करें,जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़े। उन्होंने सभी प्रधानों से अपील की यदि किसी स्थान पर होली दहन को लेकर कोई समस्या है तो तुरंत सूचित करें।होली पर्व में डीजे पर अश्लील व फूहड़ गाने बिल्कुल ना बजाये।शराब समेत मादक पदार्थो का सेवन त्यौहार में बिल्कुल ना करे।प्रभारी निरीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो की जानकारी भी दी।बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस बसंत कुमार,वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी,सभासद हिमांशु तिवारी,प्रधान शंकर यादव समेत सभी प्रधान व दोनो समुदायो के संभ्रान्त लोग मौजूद रहें।