मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कोराना गांव निवासी रीता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार को उसके पति मजदूरी करने चले गये थे वो घर में अकेली थी तभी जेठ प्रदीप,कुलदीप,अभय व उसकी सास सुषमा,जेठानी आरती लाठी-डंडो से लैस होकर घर के अंदर घूस आये ओर गाली-गालौज करते हुये बुरी तरह पिटाई कर दी,इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बचाने आये बच्चो की भी आरोपियों ने पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये घर से भगा दिया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की शिकायत पर पांच आरोपियो के विरूद्व घर में घुसकर मारपीट,जान से मारने की धमकी,बलवा समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
दबंग ने युवक को कड़े से पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी हर्ष सिहं ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया गुरूवार की रात वो दुकान पर सामान लेने गया तो वहा मौजूद दबंग अमन सिहं निवासी गोपालखेड़ा उसे देखकर गाली देने लगे,जब उसने विरोध किया तो अमन ने हाथ में पहले कड़े से उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित ने बताया अमन काफी दबंग किस्म का है उसके ऊपर पूर्व में भी कई मारपीट के मुकदमें दर्ज है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
