संवाददाता सुनील मणि नगराम
मोहनलालगंज उप जिला अधिकारी डॉक्टर शुभी सिंह पहुंची नगराम स्पेक्टर समीम खान की मौजूदगी में बूथों का निरीक्षण कर कस्बा वासियों को संदेश दिया और सुरक्षा का एहसास दिलाया उन्होंने अपील की निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें किसी के बहकावे में ना आए और लोगों को भयमुक्त मतदान का भरोसा दिलाया बूथो का निरीक्षण कर अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा इंस्पेक्टर नगराम समीम खान मौजूद रहे नगराम के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव आयोग के ऐप्स की जानकारी दी बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप शिकायत कर सकते हैं अगर कहीं पर चुनाव में कोई गड़बड़ी करता है या कोई गुंडागर्दी करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही होगी और फिर भी अगर कहीं पर कुछ गड़बड़ी नजर आती है तो हमारे सीयूजी नंबर पर कॉल कर सूचित करें एसडीएम साहिबा के साथ चुनाव निर्वाचन से जुड़े अधिकारी साथ में थे क्षेत्रीय लेखपाल सचिंद्र सिंह व रामकिशोर चेयरमैन मौजूद थे एसडीएम महोदया ने चेयरमैन से पूछताछ की तो नगर पंचायत के विषय में वह कुछ नहीं बता पाए उन्हें यह भी नहीं पता था कि कितने बूथ नगराम में अलाव की व्यवस्था कहां-कहां की गई है यह भी सटीक जानकारी नहीं बता सके जैसे कि उन्हें कुछ पता ही नहीं उनके जवाबों से एसडीएम साहिबा संतुष्ट नहीं थी नगर पंचायत कार्यालय में क्लर्क शिव सुख राम सुमिरन व अन्य कर्मचारियों ने डीएम साहिबा को सटीक जानकारी दी