खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में संकुल मुजफ्फरपुर की मार्च माह की संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। नोडल शिक्षक संकुल प्रभात शुक्ला द्वारा माह के एजेंडा बिन्दुओं को सभी के साथ साझा किया गया एवं तद्नुरूप कार्य करने की अपील की गयी। शिक्षक संकुल धीरेंद्र सिंह, संजू टंडन ,खुशबू गुप्ता व अनिल कुमार यादव द्वारा कक्षा कक्ष रुपान्तरण, संदर्शिका आधारित शिक्षण, टीएलएम और पीआरएम के समुचित उपयोग पर जोर देते हुए अतिशीघ्र संकुल को निपुण बनाने के लिए सभी से अपील की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी शिक्षकों से विद्यालय में पूर्ण मनोयोग से बच्चों को पढाने और विद्यालय मे बच्चों की उपस्थति को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। सभी संकुल शिक्षकों द्वारा अपने-अपने सत्र का सफल संचालन किया गया एवं एक-एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। सभी शिक्षकों ने आपस में चर्चा-परिचर्चा करके एक शैक्षणिक योजना का निर्माण भी किया। शिक्षकों ने न केवल कार्यशाला में प्रतिभाग किया अपितु अकादमिक चर्चा परिचर्चा, विद्यालय को निपुण बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के प्रस्तुतीकरण में सक्रिय सहभागिता देकर तथा निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु किये जा रहे उपायों को सबके साथ साझा कर कार्यशाला को सार्थक बनाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर रामलली, दिव्या शुक्ला, ममता यादव, अपर्णा शुक्ला, अनुजा मिश्रा, मनीषा, रेनू देवी, निधि मिश्रा ,विजय कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
