Breaking News

एकादशी तिथि को मिश्रित आएगा चौरासी कोसीय परिक्रमा

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि का विश्वविख्यात चौरासी कोसी धार्मिक होली परिक्रमा मेला चल रहा है । जिसका आज दसवां पड़ाव कुल्हुवा बरेठी चित्रकूट है । सभी परिक्रमार्थी यहां बैद्यनाथ धाम सहित अन्य दार्शनिक स्थलों के पूजन दर्शन कर चित्रकूट नामक स्थान पर रात्रि बिश्राम करेंगे । भोर होते ही ग्यारहवें पड़ाव कस्बा मिश्रित के लिए प्रस्थान करेंगे । फिर यहां सभी परिक्रमार्थी पांच दिनों तक रैन बसेरा करते हुए पंच कोसी परिक्रमा करेगें । पूर्णिमा तिथि को पवित्र दधीचि कुंड तीर्थ में बुड़की स्नान करके अपने अपने गृह जनपदों को प्रस्थान करेंगे ।

 

एक दिन पहले हो गई संत महंतो की शाही स्नान ।

 

आदि काल से एकादशी तिथि को संत , महंतो , मठाधीशों व्दारा दधीचि कुंड तीर्थ में शाही स्नान की जाती थी । परन्तु इस बार संत महंतो ने एक दिन पहले दशमी तिथि को ही दधीचि कुंड में हाथी , घोड़ा , पालकी सजाकर शाही स्नान कर ली है । इस सम्बंध में चौरासी कोसी होली परिक्रमा मेला के अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायणदास व हर्रैइया आश्रम के महंत ने जानकारी देते हुए बताया है । कि हमारे आश्रम के सभी संत हमारे याथ दसवें पड़ाव चित्रकूट आश्रम पर ही रात्रि विश्राम करेगें । नियमानुसार कल सुबह मिश्रित आएगे ।

 

 

क्षेत्रीय विधायक ने मेला व्दार का फीता काट कर किया उद्घाटन ।

 

आदि काल से इस धार्मिक मेले का उद्घाटन मेला अध्यक्ष जिलाधिकारी व्दारा मेला व्दार का फीता काटकर किया जाता था । परन्तु इस बार भारत निर्वाचन आयोग व्दारा आचार्य संहिता प्रभावी होने के कारण जिलाधिकारी नें मेला व्दार का उद्घाटन नही किया । जिससे क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मेला व्दार का फीता काट कर उद्घाटन किया । कोई आतिस बाजी व ढोल नंगाडा नही बजाए गए ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!