कोंच- तहसील समाधान दिसव के मौके पर शिकायत कर्ताओ द्वारा कुछ 18 शिकायत दर्ज कराई इस मौके एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो गया।
तहसील सभागार में आयोजित हुए एडीएम पूनम निगम एवँ एएसपी असीम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए समाधान दिवस के मौके पर ग्राम खसीस निवासी नारायण सिंह,शिव सत्य,सुनील सिंह एवँ गोविंद नारायण ने बताया गाँव कुछ लोग सरकारी रास्ते मे अपना ट्रेक्टर ट्राली एवँ अन्य बाहन खड़ा कर देते है जिससे वहां से आने जाने में एवँ दूसरा बाहन निकलने में काफी परेशानी होती है कई बाहन खड़ा करने से मना किया लेकिन कोई सुनवाई नही होती है इस दौरान एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शिकायतो के निस्तारण के लिए सम्बन्धिति अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायत के निस्तारण के लिए कह दिया है इस दौरान एसडीएम राजेंश सिंह सीओ शाहिदा नसरीन,तहसीलदार नरेंद्र सिंह, नायव तहसीलदार विदित कुमार,बीडीओ कोंच विपिन कुमार,बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार,एडीओ नरेंद्र चन्द्र दुवे,विजय वहादुर सचान,बीडीओ विपिन कुमार,एसएसआई आनन्द कुमार सिंह,एडीओ सी रमेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।