शेषनाथ यादव खबर दृष्टिकोण
देवरिया भाटपाररानी भारत निर्वाचन आयोग की प्रेरणा से भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालयके अन्तर्गत लोकतंत्र की मजबूती और सफलता के लिये व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और युवाओं की अधिकतम चुनावी भागीदारी के लिए एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र देवरिया के तत्वाधान में कस्बे के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी में लगभग 1000 युवाओं की सक्रिय सहभागिता से 20 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
उक्त बातें जिला युवा कल्याण अधिकारी व नेहरु युवा केंद्र के प्रभारी विकास तिवारी ने आज मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के स्मार्टक्लास कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में बोलते हुए कही|उन्होंने बताया कि इस मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु संपन्ना होने वाले मतदान प्रक्रिया में युवाओं की अधिकतम भागीदारी विषयक भाषण प्रतियोगिता ,मतदाता जागरूकता को प्रेरित किए जाने हेतु नुक्कड़ नाटक,पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता , स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता,मतदाता जागरूकता अभियान आधारित लोकगीतों का गायन,हस्ताक्षर अभियान शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड, व नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम विजेता को 1000 रू, द्वितीय विजेता को 500रू ,तृतीय विजेता को 250 रू प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया, विशिष्ट तिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया तथा मुख्य विकास अधिकारी देवरिया होंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह करेंगे। तैयारी बैठक की अध्यक्षता संस्थान की प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय,प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ,प्रोफेसर मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।