ल
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित,वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम तुलसीपुर खारिका के दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट में एक व्यक्ति के घायल होने पर इलाज के लिए सीएचसी रामपुर मथुरा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गयी। घटना के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो अभियुक्तों फूलचंद्र ,अखिलेश पुत्रगण सुंदरलाल नि.तुलसीपुर खरिका थाना रामपुर मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो से दो अदद लाठी बरामद कर जेल भेज दिया है।
