कोंच जालौन- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नगर में कई सरकारी कार्यालयों स्कूलों एवँ सार्वजनिक स्थलों पर लोगो ने योगाकर स्वस्थ रहने के तरीके बताये।
योग दिवस के मौके पर नगर प्रशासन की ओर से सरोजनी नायडू पार्क में योग क्रियाएं की गई इस मौके पर सीओ रामसिंह,तहसीलदार आलोक कटियार प्रभारी निरीक्षक नगेन्द्र पाठक चिकित्सक डॉ जिंतेंद्र वर्मा,ज्ञानचंद,डॉ दिनेश उदैनिया एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य संजय सिंघाल सहित सेकड़ो नगर बासियो ने योगा किया वही दर्पण संस्था,इप्टा एवँ फ़िल्म फेस्टिवल्स की चल रही कार्यशालाओ में योग प्रशिक्षक की उपस्थिति में प्रतिभागियों को योग क्रियाओं के माध्यम से निरोग रहने के तरीके बताए बड़ा मील परिषर में योग गुरु सुरेश चंद्र गुप्ता ने योग के माध्यम से लोगो को प्रशिक्षित करते हुए योग क्रियाएं शिखाई उधर ग्रामीण क्षेत्रो में भी योग दिवस बनाकर ग्रामीणो को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी गई ग्राम चमरसेना में बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने ग्रामीणो को योग करवाया नदीगांव ब्लाक परिषर में बीडीओ गौरव कुमार ने योग करवाया,विरासनी जखौली,पचीपुरा कला विरगुवा खुर्द सहित हर एक गाँव मे योग दिवस में मौके पर ग्रामीणो ने योग अभ्यास किया इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर का कॉलेज में विधायक मूलचन्द्र चन्द्र निरन्जन,पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,बाबूराम पाल सहित कई लोगो मे योग किया इस मौके पर नायव तहसीलदार जिंतेंद्र सिंह,राहुल यादव,महेंद्र पटेल,पीडी रिछारिया, संजय सोनी,डॉ दिनेश उदैनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
