खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित में सीतापुर हरदोई रोड के पश्चिम नगर पालिका अंदर परिक्षेत्र में स्थित बिटोई नामक तालाब गाटा संख्या 316 व 317 काफी समय से अवैध कब्जे आदि के विवादों से घिरा हुआ चल रहा था । परन्तु अब इस तालाब को अवैध कब्जे के विवादो से छुटकारा मिल गया है । उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के लिए 50.23 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है । जिसमें 25 लाख रुपए की धनराशि नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य को अवमुक्त भी कर दी गई है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया है । होली परिक्रमा मेला समाप्त होने के बाद तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा ।
