ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के लालपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका बेटा विवेक विश्वकर्मा (18 वर्ष) लखनऊ के नादरगंज के एक इजीनियरिंग कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है,गुरुवार की सुबह बेटा विवेक घर से कालेज जाने की बताकर निकला था,लेकिन देर शाम तक वापस घर नही लौटा,काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटे का कुछ भी पता नही चल सका।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।