खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । महर्षि दधीचि की स्मृति में कस्बा मिश्रित का विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा चल रहा है । इस धार्मिक परिक्रमा में अखिल भारत हिन्दू महासभा सीतापुर के जिलाध्यक्ष रमेशानंदपुरी महाराज षडदर्शन विश्व अखाड़ा परिषद चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा में सभी कार्यकर्ताओ के साथ आठवें पड़ाव जरिगवां पहुंच गए हैं । इस धार्मिक परिक्रमा में बनगढ आश्रम के महंत व मेला सचिव सन्तोष दास खाकी सहित सभी कार्यकर्ताओ का मेला प्रशासन ने माल्यार्पण करके स्वागत किया । इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महा सभा के प्रदेश प्रवक्ता पवन महाराज , राघवेन्द्र दासजी उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश मुरैना , स्वामी अनुभव दास खाकी , शुभम दास खाकी , अभयानन्द , त्रिभुवन दास लखनऊ , शालू तिवारी आदि शामिल रहे ।