Breaking News

सिरौली में पंचायत समिति के सदस्यों का क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 

 

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद /सीतापुर । तहसील के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली में शनिवार को पंचायत भवन में ग्राम पंचायत समितियो के सदस्यों का एकदिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए परिचय का आदान-प्रदान किया गया और उसके पश्चात चेतना गीत गाते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ।जिसमें पंचायत में कुल कितनी समितियां होती हैं‌। समितियों का गठन कैसे किया जाता है । समितियों के गठन की क्या प्रक्रिया है । किस समिति में कितने सदस्य शामिल होते हैं । समितियों के क्या कार्य है।जिसमें बीना मैम द्बारा बताया गया कि पंचायत में कुल 6 समितियां होती है और इन समितियों के गठन के पश्चात की पंचायत के वित्तीय कार्यों को करवाया जाना सुनिश्चित किया जाता है। जिसमें 3 समितियों का अध्यक्ष प्रधान होता है और 3 समितियों का अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य होता है जिसमें शिक्षा समिति, नियोजन एवं विकास समिति , प्रशासनिक कार्य समिति ,इन तीनों समितियों का अध्यक्ष प्रधान होता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवम् कल्याण समिति , जल प्रबंधन समिति , निर्माण कार्य समिति इन समितियों का अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य होता है । जिसमें बीना दीदी द्वारा बताया गया कि चार समितियों में 7-7 सदस्य होते हैं और दो समितियों में 9 या 11 सदस्य होते हैं। जिसमें स्वास्थ एवं कल्याण समिति जल प्रबंधन समिति में 9 सदस्य हो सकते हैं या फिर 11सदस्य भी हो सकते हैं । इसके साथ ही तीनो ग्राम पंचायतो की समितियों की सूची पढ़कर सुनाई गई। तथा समितियों के सदस्यो को पेस संस्था द्वारा तैयार की गई ग्राम पंचायत की समितियां पुस्तक का वितरण ग्राम प्रधान आसमा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात यह भी जानकारी दी गई। की जिस प्रकार से इन समितियों के नाम है उसी प्रकार से इनके कार्य भी जो पंचायत में महत्वपूर्ण हैं । अगर समितियों के सदस्य सक्रीय भूमिका निभाए तो पंचायतें निश्चित रूप से आदर्श बनेंगी । यह भी जानकारी दी गई।इसके पश्चात अन्य जानकारी पंचायत से सम्बंधित दी गई और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी सभी को जानकारी दी गई। यह सभी जानकारी बीना पांडेय के द्बारा दी गई। इसके पश्चात सैलजाकांत द्बारा सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त की गई।इस दौरान वहां पर सिरौली ग्राम प्रधान सुनीता देवी, सरैया बलदेव सिंह प्रधान आसमा , सदरावां प्रधान अनुज कुमार, पंचायत सहायक रूबी देवी , दिनेश कुमार , राम नाथ , गौरव सिंह , छंगा लाल , शहीद अली , अयूब , कैलाश आदि समेत महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!