अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात मां के प्रेमी ने बेटी की छत से फेंककर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक महिला के पति की मौत हो चुकी है। वहीं करीब डेढ़ साल से उसके आरिफ नाम के युवक से अवैध संबंध हैं। मंगलवार रात आरिफ उससे मिलने आया था। बेटी ने मां के घर पर होने से इन्कार कर दिया। इसी बात से गुस्साए आरिफ ने प्रेमिका की बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद तीसरी मंजिल से उसको नीचे फेंक दिया। किशोरी को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि शाजिया व उसके प्रेमी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
