उन्नाव, । कानपुर के बाबूपुरवा बगाही से छह लाख रुपये की कीमत का पान मसाला लोडकर निकले लोडर चालक को कार सवारों ने बंधक बनाकर कार में डाल लिया और लोडर में लदा पान मसाला लूट लिया।इसके बाद लोडर व चालक को अचलगंज अंतर्गत बदरका क्षेत्र में छोड़कर भाग निकले। पीड़ित चालक ने चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कानपुर में निर्मित एक पान मसाला कंपनी के बगाही स्थित गोदाम से फतेहपुर जिले के बिंदकी निवासी डीलर योगेश ट्रेडर्स के करीब छह लाख रुपये कीमत के 60 गत्ता लेकर पनकी निवासी संतोष मंगलवार भोर में करीब तीन बजे निकला था। तभी गोदाम से कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए कार सवार लुटेरों ने उसे रास्ते में रोक लिया और हाथ-पैर बांधकर उसे कार में डाल लिया।इसके बाद उन लोगों ने लोडर का माल बीच में ही कहीं उतार लिया और लोडर व चालक को लेकर अचलगंज क्षेत्र में लाए। इसके बाद आजाद मार्ग स्थित मनोहरपुर मोड़ के पास लोडर छोड़कर भाग गए। नजदीक के गांव बेहटी गोपालपुर के प्रधान की सूचना पर बदरका चौकी पुलिस वहां पहुंची और लोडर व चालक को चौकी लाई।पुलिस पीड़ित चालक से पूछताछ के साथ घटनास्थल की जांच की। चौकी इंचार्ज प्रेम नरायन ने बताया कि घटना अभी संदिग्ध लग रही है। लोडर भोर में तीन बजे बगाही से निकला था और करीब साढ़े चार बजे चौकी के सीसीटीवी कैमरे में वहां से निकलते हुए कैद हुआ है। पीछे एक सफेद रंग की कार भी जाती दिखी है। कार का पता लगाया जा रहा है।