खबर दृष्टिकोण लखनऊ |
लखनऊ| उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम की 41.16 करोड़ रूपये लागत की कुल 18 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमे बस स्टेशन बिन्दकी जनपद फतेहपुर, बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला शाहगंज जनपद जौनपुर, बस स्टेशन सुजानगंज जनपद जौनपुर, बस स्टेशन ललौली जनपद फतेहपुर, बस स्टेशन हाटा जनपद कुशीनगर, बस स्टेशन डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर, डिपो कार्यशाला कुछैछा जनपद हमीरपुर, बस स्टेशन नजीबाबाद जनपद बिजनौर, बस स्टेशन जलेसर जनपद एटा एवं डिपो कार्यशाला इज्जतनगर जनपद बरेली का शिलान्यास एवं बस स्टेशन फरीदपुर जनपद बरेली, बस स्टेशन बछरांवा जनपद रायबरेली, बस स्टेशन महाराजगंज का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के धरातल पर आने से प्रदेश की जनता को बहुत सी सुविधाएं मुहैया होंगी साथ ही परिवहन निगम मुख्यालय में निर्मित कमान्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया एवं बसों की वास्तविक स्थिति का स्वयं परीक्षण किया। इस कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से से बसों की वास्तविक स्थिति प्रदेश के लोगों को मिलेगी। वास्तविक लोकेशन प्राप्त कर किसी आकस्मिक स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती है। कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर को डॉयल 112 से भी जोड़ा जा रहा है। बसों में वीएलटीडी के साथ-साथ पैनिक बटन भी लगाया गया है, जिसका उपयोग करने से निगम मुख्यालय स्थित कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर एवं सम्बंधित क्षेत्रीय कन्ट्रोल रूम में पैनिक अलर्ट प्रदर्शित होगा।परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली महत्वपूर्ण परियोजना रायबरेली स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सेन्टर का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सेन्टर है, जहां टेªनिंग, टेस्टिंग के साथ-साथ रिसर्च का भी कार्य किया जायेगा। इसके अलावा जनपद अयोध्या में डीटीटीआई एवं प्रतापगढ़ में एडीटीटी का लोकार्पण से ड्राइवरों की टेªनिंग अब ऑनलाइन हो सकेगी। अब मैनुअल ट्रेनिंग की व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त कर दी जायेगी। परिवहन निगम द्वारा लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत बस स्टेशनों का उच्चीकरण से लेकर पुर्ननिर्माण तक का कार्य कराया जा रहा है। परिवहन निगम में नई यूरो-6 मॉडल की अत्याधुनिक बसें चलायी जा रही हैं साथ ही 05 हजार नई इलेक्ट्रिक बसों के आने से प्रदूषणमुक्त एवं आरामदायक सेवा प्रदेश के लोगों को मुहैया होंगी। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन परिवहन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू, विशेष सचिव चन्द्रभूषण सिंह, विशेष सचिव परिवहन के पी सिंह, एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं मारूति सुजुकी के वाइस प्रेसीडेंट तरूण अग्रवाल उपस्थित रहे।