मोहनलालगंज लखनऊ
बंटवारे को लेकर आपस में सगे भाई मंगलवार को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरेहना गांव में बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया गाली गलौज लाठी-डंडों से मारपीट में घायल हो गए शोरगुल होने पर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच-बचाव करके अलग किया कौशल किशोर अवस्थी पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल अवस्थी निवासी ग्राम खरेहना अपने पैतृक जमीन मकान व बाग है जिसके बंटवारे को लेकर परिवारिक विवाद में भाई जुगल किशोर अवस्थी से चल रहा है विवाद से बचने के लिए कौशल किशोर अवस्थी लखनऊ मैं रहता था 4 अप्रैल 2022 को अपनी पत्नी के साथ गांव आया था अगले दिन 5 मार्च को महुआ के बाग मे गए थे वहीं पर विपक्षी मेरे भाई जुगल किशोर अवस्थी पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान अवस्थी अमित अवस्थी पुत्र जुगल किशोर अवस्थी राजकुमार द्विवेदी दामाद पुलिस होमगार्ड ने मिलकर मुझे महुआ बीनने से रोकते हुए भद्दी भद्दी गालियां देखकर लाठी-डंडे लात घूंसो से मारा पीटा शोर सुनकर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया धमकी भी दिया कि गांव में रहने नहीं दूंगा जान से मार दूंगा कौशल किशोर मोहन लालगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई जुगल किशोर ने बेटे और दामाद के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारा वही प्रभारी निरीक्षण अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला बंटवारे और घरेलू विवाद से जुड़ा है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है
