हमीरपुर, । राठ में अज्ञात कारण के चलते नौवीं कक्षा के एक छात्र ने खेत स्थित कुएं के गाटर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पाकर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के बाहर गांव पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। छोटे भाई के साथ कालेज से लौट छात्र खेत में चला गया था।बहर गांव निवासी दृगसिंह ने बताया कि वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। उसके दो पुत्र 16 वर्षीय करन सिंह और 11 वर्षीय रोहित है। बड़ा पुत्र कस्बे के एक इंटर कालेज में कक्षा नौवीं का छात्र है और छोटा पुत्र आठवीं कक्षा में पढ़ता है।बताया कि मंगलवार को करन व रोहित साइकिल से कस्बा स्थित कालेज में पढ़ने गए थे। लौटते समय करन ने रोहित को घर भेज दिया। बताया कि उसे कोचिंग के लिए बात करने जाना है। रोहित के जाते ही करन साइकिल लेकर अपने खेत पर जा पहुंचा। जहां कुएं के बीच पड़े लोहे के गाटर पर रस्सी के सहारे फंदा लगा आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद चरवाहों ने कुएं में छात्र का शव लटकता देखा तो स्वजन को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्र की मौत पर मां सविता और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
