खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समूचे जनपद में शिवालयों में ओम नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान होती रही । शहर से लेकर ग्रामीण इलाको तक सभी शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तो का तांता लगा रहा । शिव भक्त बड़ी संख्या में शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना के साथ विभिन्न अभिषेको के माध्यम से महादेव को प्रसन्न करने में लगे रहे । शिव भक्त जलाभिषेक , रुद्राभिषेक , दुग्धाभिषेक आदि का आयोजन करके विधि विधान से पूजा अर्चना में लगे रहे । तहसील मिश्रित, के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर , शेष नाथ महादेव मंदिर , दधीचेश्वरनाथ महादेव मंदिर , उत्तरेश्वर नाथ महादेव मंदिर , ग्राम जसरथपुर में स्थित सिध्दि श्री रामेश्वर महादेव मंदिर , भूतेश्वर महादेव मंदिर, तहसील महोली के बाबा बैजनाथ धाम,टेकेश्वर धाम, बिसवां के शिवालयों में शिव भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा । सभी शिव भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना करके शिव जी को प्रसन्न करने में लगे रहे । मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। जनपद के सभी शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।