यमराज ने लोगो को किया जारूक बताया कि मोटरसाइकल चलते वक्त हेलमेट जरूर पहने
ये आप की सुरक्षा के लिए ही है।आप सुरक्षित रहेंगे तो
आप का परिवार सुरक्षित रहेगा।
यमराज जी ने लोगो को शपथ दिलाई की आगे से बिना हेलमेट के मोटरसाइकल नही चलाएंगे
खबर दृष्टिकोण लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार चौराहे पर यातायात नियमो का पालन करने की सलहा देते नजर आए यमराज
यमराज ने जनता को बताया कि रोड पर बिना हेलमेट के चलोगे तो मैं तुम्हारे पीछे बैठा मिलूंगा। मेरी ड्यूटी सिर्फ आप लोगो के लिए लगाई गई है।आप लोगो को सोचना चाहिए कि आप के घर वाले प्रतीक्षा कर रहे होंगे कमसे कम अपने और अपने परिवार के बारे में भी सोचिए। लोगो ने अपनी गलती मानते हुए क्षमा मांगी यमराज जी से।
ट्रैफिक पुलिस के टी आई अतुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यातायात माह में पांच जनवरी से चार फरवरी तक यातायात माह का अभियान चलाया जाएगा
इस अभियान में आर टी ओ व ए आर टी ओ परिवहन विभाग मौके पर मुस्तैद रहा सभी लोगों ने यातायात माह के बारे में लोगो को जागरूक किया।यमराज का क़िरदार निभाया अंशु दिक्षित ने ट्रैफिक वार्डन टीम से नीरज सिंह ने
भी जनता से अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकल चलाते वक्त आप लोग हेलमेट जरूर पहने और सुरक्षित रहे स्वास्थ्य रहे।