Breaking News

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई

 

 

खबर दृष्टिकोण वसीम खान

बुलंदशहर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय बुलंदशहर में संपन हुई मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ताहिर अली सैफी ने की व संचालन हाजी खालिद सिद्दीकी जिला महासचिव व सादिक अली सैफी ने संयुक्त रूप से किया लखनऊ से चलकर आए मुख्य अतिथि अकरम सिद्दीकी प्रदेश महासचिव व मेरठ मंडल प्रभारी इनामुल हक प्रदेश सचिव व जिला बुलंदशहर प्रभारी का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया प्रदेश महासचिव अकरम सिद्दीकी व प्रदेश सचिव इनामूलहक ने समीक्षा बैठक की और सभा को संबोधित करते हुए कहा लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पदाधिकारी एक तरफा एक जुट होकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए इंडिया गठबंधन से कोई भी प्रत्याशी हो उन्हे ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाकर जिताकर संसद में भेजने का काम करेगें। वहीं इनामुल हक प्रदेश सचिव व जिला बुलन्दशहर प्रभारी ने बताया भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को अनदेखा कर रही है हमें ये सरकार कुछ दे नहीं सकती क्योंकि जिस समाज को धर्म की दुहाई देकर वोट ली और सरकार बनी है उसे कुछ नहीं दे सकी । जिला जिला सचिव अल्प संख्यक सभा रिजवान चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा ये सरकार जनता को हिन्दू मुस्लिम में बांटकर सत्ता का सुख ले रही है। संसद में बैठे लोगो की नीति सही नहीं है। ये सरकार किसान विरोधी है। अग्निवीर योजना को लाकर फौज को बेकार कर दिया। ये सरकार किसी को नही छोड़ेगी पहले जवान फिर किसान एक एक करके सभी का शौषण कर रही है। अल्प संख्यक,दलित , शोषित, पिछड़ों का शौषण कर रही है। महंगाई की मार से आमजन का जीना मुश्किल है। देश के अंदर करोड़ों लोग एक टाइम का खाना खाकर जीवन यापन कर रहे है समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव ने अपने शासनकाल में इतना विकास कार्य किए की भाजपा ने 10 सालो के सासन काल में कुछ नही किया सिर्फ , हिंदू मुस्लिम और राम मन्दिर के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और लोकतंत्र की हत्या कर रही है।सभी को एक जुट होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो ज्यादा से ज्यादा वोटो से जीताकर संसद में भेजने का काम करेगें। लखनऊ से चलकर आए प्रभारियों ने जिला अध्यक्ष ताहिर अली सैफी की टीम की सरहाना भी की।अध्यक्षता करते हुए ताहिर अली सेफी ने कहा समीक्षा बैठक में पहुंचे सभी पदाधिकारियों की सक्रियता से में संतुष्ट हूं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं बैठक में उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष मतलूब अली , हाजी अख्तर अली ने कहा की आने वाला समय गठबंधन का है सरकार बदल रही है किसी के बहकावे में ना आएं गठबंधन से कोई भी आए हम सब को जी जान लगा कर जिताकर भेजना है। वहीं प्रदेश कार्यकारी सदस्य, प्रेमवीर यादव, पूर्व महासचिव, चौधरी चंद्रपाल सिंह प्रदेश सचिव, नदीम हुसैन प्रदेश सचिव, आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष हापुड़, रिजवान चौधरी जिला सचिव, शफीक चौधरी नगर अध्यक्ष, इन सब वक्ता ने मीटिंग को संबोधित किया,।

मीटिंग में मौजूद रहे पूर्व प्रदेश सचिव हबीबुर रहमान, मुजाहिद अंसारी, अबरार अहमद, सरदार हरदीप सिंह, वसीम सैफी मीडिया प्रभारी, मुस्ताक सिद्दीकी, जफरुद्दीन सैफी, वसीम खान, कुंवर मारूफ, मोनिस सैफी,सिराज अहमद, नवाब अल्वी, हाजी आरिफ सिद्दीकी,डा आरज़ू मलिक, डा इरशाद सर,इमराना शुजात,जमील ख़ान, आबिद मलिक,उमर सैफी, आबिद वेग, बन्ने खां, नाजिम चौधरी, नदीम गाजी, वसीम अंसारी,समीर सैफी,अनीस मलिक, फ़रमान सलमानी, दानिश अंसारी,सादाब खान, एजाज अहमद,वारिस सिद्दीकी, गुलफाम अंसारी, जीशान सिद्दीकी,आलम अल्वी, जुबेर सिद्दीकी, सलमान भाटगढी,मौ फैसल अन्य सैकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!