बहन शिप्रा व परिवार के अन्य लोगों ने यश की मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई
आगरा, । लोहामंडी के पुनियापाड़ा में रविवार की रात रेलवे लाइन किनारे युवक का शव मिला। स्वजन ने उसकी मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया हादसे का है। स्वजन ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है।लोहामंडी के गोकुलपुरा निवासी यश घोष उर्फ जिमी पुत्र समीर घोष पूर्व में दुबई में एक कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव थे। वह कुछ वर्ष से गोकुलपुरा में अपनी बुजुर्ग मां संतोष देवी के साथ रह रहे थे। उनकी उम्र करीब 36 वर्ष थी। बहन शिप्रा ने बताया कि यश रविवार की शाम करीब सात बजे घर से दुकान से ब्रेड लेने की कहकर निकला था। करीब एक घंटे तक नहीं लौटा तो मां ने परिचितों की मदद से उसे खोजना शुरू किया। देर रात उन्हें पुनिया पाड़ा में रेलवे लाइन किनारे युवक का शव मिलने का पता चला। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त यश घोष के रूप में की।बहन शिप्रा व परिवार के अन्य लोगों ने यश की मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई। उनका कहना है कि कुछ लोगों से संपत्ति का विवाद चल रहा था। दो दिन पहले यश व मां संतोष को धमकी भी दी थी। मामले में इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि स्वजन ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है।