(मोहनलालगंज के खुजौली चौकी से बमुश्किल पचास मीटर की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल शाप की छत में लगी शेड तोड़कर बैखोफ चोरो ने लाखो का माल उड़ाया)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी सूबेदार ने बताया उनकी खुजौली चौराहे पर सुदर्शन मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है,बीते शनिवार की देर रात बैखोफ चोरो ने दुकान की छत में लगी सीमेंट की शेड तोड़कर अंदर घुसकर चार एलीडी टीवी,40 नये कीपैड मोबाइल फोन, टीवी,आठ पंखे,सात होमथियेटर,एक नया स्मार्टफोन समेत करीब ढाई से तीन लाख कीमत का सामान चुरा ले गये,रविवार की सुबह आठ बजे दुकान खोलने पहुंचे ओर शटर उठाया तो अंदर रखा सामान गायब देखा व छत में लगी सीमेंट की शेड टूटी देखी तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला।
बैखोफ चोरो इलेक्ट्रानिक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गये। पीड़ित दुकानदार ने कन्ट्रोल रूम के डायल-112 नम्बर पर फोन कर चोरी की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर आलोक राव ने चौकी इंचार्ज सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोर पर कार्यवाही के लिये पुलिस को लिखित तहरीर दी हैं।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से तलाश शुरू कर दी गयी है।
चौकी से बमुश्किल पचास मीटर दूरी है इलेक्ट्रॉनिक दुकान….
खुजौली चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर नीलमथा मार्ग पर स्थित मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाकर बैखोफ चोर छत में लगी सीमेंट की शेट तोड़कर लाखो का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गये लेकिन मुश्तैदी के दांवे करने वाली पुलिस महज पचास मीटर पर हो रही चोरी की घटना की भनक तक नही लगी,पीड़ित की सूचना के बाद उसे चोरी का पताएक माह पहले भी कपड़े की दुकान में लगी शेड तोड़कर हो चुकी है चोरी
1फरवरी की देर रात बैखोफ चोरो ने मोहनलालगंज कस्बे में सीएचसी के सामने स्थित प् अम्बा वस्त्रालय की छत में लगी सीमेंट की शेड तोड़कर दुकान के अंदर से हजारो की नगदी समेत दो लाख कीमत के ब्राडेंड कपड़े चुरा ले गये थे,पुलिस ने पीड़ित दुकानदार प्रमोद कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर पकड़ने का दांवा किया था लेकिन नाकाम रही थी,जिसके बाद उसी पैटर्न पर चोरो ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुये खुजौली चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाकर छत में लगी सीमेंट की शेड तोड़कर लाखो का इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाइल चुरा ले गयें।