ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के ककुहाखेड़ा गांव में मगंलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में भीषण आग लग गयी ओर देखते ही देखते कुछ देर में ही आग ने तीन किसानो के खेतो में पकी खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया ओर फसल जलकर राख हो गयी।समय रहते ग्रामीणो ने निजी संसाधनो से आग को बुझाकर अन्य किसानो की फसलो को जलने से बचा लिया।सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड के मौके पर ना पहुंचने से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हैं।
निगोहां के ककुहाखेड़ा गांव के पास स्थित जंगल में मगंलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी देखते ही देखते कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया ओर कुछ दूर पर स्थित किसानो के खेतो में पकी खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया ओर तीन किसानो कमलाकांत, राजाराम व सुंदर की डेढ़ बीघा के करीब गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।