खबर दृष्टिकोण=पुष्पेंद्र कनौजिया
पिपरिया धनी।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का नियमित टीकाकरण। क्षेत्र में नियमित टीकाकरण का भी आयोजन किया जा रहा है। ताकि गर्भवती एवं शिशु का ससमय नियमित टीकाकरण भी सुनिश्चित हो सके, और बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके। जिसे सार्थक रूप देने के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र की एएनएम द्वारा सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गर्भवती एवं शिशु का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को पिपरिया धनी केंद्र पर टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण करने मोहम्मदी सी डी पीओ राधारानी काऑर्डिनेटर देवी प्रसाद के साथ पहुंची जहां वजन की मशीन लंबाई नापने का उपकरण व हर एक चीज को व्यवस्थित पाया, इस दौरान सी डी पीओ राधारानी ने नियमित टीकाकरण के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को जरूरी सलाह के साथ-साथ गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के अलावा खान-पान, रहन-सहन समेत सुरक्षित और सामान्य प्रसव को लेकर अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई , इस मौके पर एएनएम प्रियंका देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रभा कनौजिया, सहायका छुन्ना देवी,आशा किरण देवी मौके पर मौजूद रहे। यह टीकाकरण का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक चला।