खबर दृष्टिकोण=जावेद खान/रफीक खान
लखीमपुर खीरी=कोतवाली क्षेत्र के गांव चोरहा खुर्रम नगर निवासी राजाराम पासी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। मृतक 11 बजे अपने खेत पर अपने बेटा संजय तथा पोता अमन, रमन के साथ खेत पर गन्ना अपनी बोगी में भर रहा था। बेटा संजय घर पर पानी लेने चला गया था। इसी बीच कुछ देर बाद वापस आया तो पिता को मृत अवस्था में पाया। उधर अमन रमन का कहना है। सेवाराम, व जदुवीर निवासी बरनैया थाना उचौलिया ने राजाराम की गला दबाकर हत्या की है। जबकि सेवाराम अपनी ससुराल चोरहा निवासी बिंद्रा पुत्र नन्हू के यहां रहते थे। जिन्हे कुछ वर्ष पूर्व आवास मिला था जिसमे सेवाराम रहता है। जबकि उपस्थित गाँव के लोगों ने मीडिया कर्मियों के पूछने पर बताया कि गला दबाकर हत्या का आरोप निराधार है सबको देखने से ही ये पता चलता है कि व्यक्ति की मृत्यु हार्ट् अटैक से हुई है
मृतक के पास 14 बीघा जमीन है। 2 बेटा है। 5 बेटी थी। जिसमे सम्मी की भी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। 4 बाकी बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा सरोज 16 वर्ष अविवाहित है।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक राठौर s i बृजेश सिंह चौकी प्रभारी बरवर राजकुमार सरोज महिला आरक्षी रिचा तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से बातचीत करने के उपरांत शव को सील मोहर करके p m हेतु जिला मुख्यालय भिजवाया जिससे मृत्यु का असली कारण पता चल सके मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है फिर भी थाना अध्यक्ष ने एस आई बृजेश सिंह व कई आरक्षियों को साथ मे मौके पर रोक दिया