थाने पर दी नामजद तहरीर
खबर दृष्टिकोण
अमरेन्द्र सिंह चौहान
सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत ग्राम नौव्वापुर निवासिनी बबली पत्नी नटवरलाल ने कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़िता ने रमना फॉर्म के निकट जमीन ली थी जिसमें मकान निर्माण कार्य चल रहा था आरोप है कि बीते 4 दिसंबर को पीड़िता के घर पर जब कोई नहीं था तो अज्ञात चोर द्वारा घर के कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे बर्तन इत्यादि पर हाथ साफ कर दिया गया। जबकि पीड़िता के घर ईश्वर दीन पुत्र स्व0 रामस्वरूप अपने परिवार सहित रहते हैं। पीड़िता के घर चोरी हुई लेकिन इस बात का पता ईश्वर दीन को भी नहीं चला। पीड़िता बबली ने बताया कि 10 दिन बीतने के बाद ईश्वर दीन की पत्नी ने कहा कि तुम्हारे बर्तन आदि अगर उठ जाए तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। पीड़िता ने ईश्वरदीन, अरविंद, हल्लर, पुरती लाल पुत्रगण स्वर्गीय रामस्वरूप के ऊपर शंका व्यक्त करते हुए चोरी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
