Breaking News

अब ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर नही तय होगा यात्रियों का सफर

 

 

पुरवा उन्नाव बक्सर उन्नाव की माता चन्दिका देबी के दर्शन कर ट्रैक्टर ट्राली से कानपुर लौट रहीश्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटने से दो दर्जन से अधिक लोगों की जाने चली जाने से सूबे के मुखिया द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ितो से कानपुर पहुंच कर दुख का इजहार किया साथ एक एडवाईजरी भी जारी की गयी। उसी कृम में सोमवार को

पुरवा कोतवाली में बैठक हुई जिसमें उपपुलिस अधीक्षक बिक्रमजीतसिंह कोतवाली प्रभारीचंद्रकांत सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि कोई भी ट्रैक्टर ट्राली से तीर्थ यात्रा नहीं करेंगे और सवारियां भी नहीं ढोएंगे अगर कोई भी ट्रैक्टर मालिक सवारिया लेकर जाते हुए मिले तो ₹10000 का चालान किया जाएगा ट्रैक्टर सील भी हो जाएगा अगर ट्रैक्टर ग्राम पंचायत से जाता है तो प्रधान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गंण मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

एस.एस राम की तरफ़ से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सोमवार को एस.एस राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!