पुरवा उन्नाव बक्सर उन्नाव की माता चन्दिका देबी के दर्शन कर ट्रैक्टर ट्राली से कानपुर लौट रहीश्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटने से दो दर्जन से अधिक लोगों की जाने चली जाने से सूबे के मुखिया द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ितो से कानपुर पहुंच कर दुख का इजहार किया साथ एक एडवाईजरी भी जारी की गयी। उसी कृम में सोमवार को
पुरवा कोतवाली में बैठक हुई जिसमें उपपुलिस अधीक्षक बिक्रमजीतसिंह कोतवाली प्रभारीचंद्रकांत सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि कोई भी ट्रैक्टर ट्राली से तीर्थ यात्रा नहीं करेंगे और सवारियां भी नहीं ढोएंगे अगर कोई भी ट्रैक्टर मालिक सवारिया लेकर जाते हुए मिले तो ₹10000 का चालान किया जाएगा ट्रैक्टर सील भी हो जाएगा अगर ट्रैक्टर ग्राम पंचायत से जाता है तो प्रधान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गंण मौजूद रहे।



