Breaking News

चित्रकूट आश्रम से सुर्जपुर तक परिक्रमा मार्ग ध्वस्त दुरुस्त कराए जाने की मांग

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित/ सीतापुर।महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा आगामी 11 मार्च से शुरू होने जा रहा है । परंतु परिक्रमा मार्गो सहित पड़ाव स्थलों की व्यवस्थाऐ दुरुस्त नही हैं । अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है । परंतु वह परिक्रमा पथ की साफ सफाई न करके वापस चले आते हैं । इस 84 कोसी धार्मिक परिक्रमा का दसवां पड़ाव कोल्हुवा बरेठी है । यहां पर सभी परिक्रमार्थी आदि गंगा गोमती में स्नान करके केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम के दर्शन करते हैं । फिर यहां के चित्रकूट नामक स्थान पर रात्रि विश्राम करते हैं । भोर होते ही सभी परिक्रमार्थी अपने 11वें पड़ाव महर्षि दधीचि के कस्बा मिश्रित के लिए प्रस्थान करते हैं । परंतु चित्रकूट आश्रम का पड़ाव स्थल अवैध कब्जे में चल रहा है । चित्रकूट आश्रम से ग्राम नौवा खेड़ा तक पूरा परिक्रमा मार्ग गड्ढा युक्त है । मार्ग पर जंगल के कटीले बबूल के पेड़ सड़क पर आ गए हैं जो लाखों परिक्रमार्थियों को हानि पहुंचा सकते है । ग्राम नौवा खेड़ा के पास मार्ग के किनारे लगे दो विद्युत पोल बीते 1 वर्ष से टूटे पड़े हैं । विद्युत विभाग को सूचना होने के बावजूद भी अभी तक नए विद्युत पोल नहीं लगवाए गए हैं । ग्राम सुर्जपुर के पास किसानों द्वारा मार्ग के किनारे अपने खेतों में ब्लेड तार लगाया गया है । मार्ग पर घूरा आदि डालकर गंदगी फैलाई गई है । साफ सफाई कराने के लिए खंडविकास अधिकारी ने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया था । सफाई कर्मी मौके पर गए और सफाई की खानापूर्ती करके वापस चले आए । इस परिक्रमा मार्ग की सफाई न होने से दोनों ओर कटीली झाड़ियां व बड़ी बड़ी घास उगी है । जिसमें विषैले जीव जंतु भी हो सकते हैं । ग्राम नौवा खेड़ा के ग्रामीण रामसागर , सुरेश , संतराम , टेकई , मेघनाथ , अनंत राम , संतोष , विनोद , जयकरन व ग्राम सुर्जपुर के ग्रामीण प्रदीप , अच्छेलाल , मुन्ना आदि सैकड़ो लोगों ने इस परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर साफ सफाई कराते हुए पटरी का पटान कराकर दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!