खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। तरीनपुर में एक वकील के मकान को ढहाने के विरोध में शनिवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ता लामबंद हो गए। नाराज अधिवक्ताओं ने लालबाग चौराहे का घेराव किया। प्रदर्शन के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। इससे वाहनों की आवाजाही बंद रही। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को किसी तरह शांत कराया। पूरे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी अधिवक्ता माने।
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता सदाशिव त्रिवेदी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तरीनपुर में आवास बना हुआ था। तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को मकान को तालाब की जमीन पर बने होने की बात कहकर बिना कोई नोटिस दिए ध्वस्त कर दिया है। मकान का मानचित्र स्वीकृत है। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने दोपहर करीब 12 बजे लालबाग चौराहे का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे वकील जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। पहले अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने उन्हें समझाया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं की मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी तरह उन्हें शांत कराया।
अधिवक्ताओं ने मांग की तालाब की कि निष्पक्ष ढंग से पैमाइश कराई जाए। तालाब की सीमाएं तय की जाएं। मकान को गिराए जाने की क्षतिपूर्ति दी जाए। वहीं इससे पहले अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक की। अधिवक्ताओं ने नौ जुलाई तक काम से विरत रहने का निर्णय लिया। इस दौरान अध्यक्ष विजय अवस्थी, महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इशरत अली खां, ज्येष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार पांडेय, आशुतोष वाजपेयी, उपाध्यक्ष अंबरीश शुक्ला, आरती राय, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र, हरीश त्रिपाठी, बुद्धि प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।