खबर दृष्टिकोण
धीरज नाग
सीतापुर/महमूदाबाद।
संत गाडगे महाराज की 148वीं जयंती बरगदिया गांव स्थित अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक रामनरेश रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाडगे यूथ ब्रिगेड शाखा सीतापुर के उपाध्यक्ष एवम कुंसड़ा गांव के प्रधान प्रतिनिधि शिवदत्त प्रसाद ने की। सभी ने बुद्ध , अम्बेडकर , गाडगे के प्रतिमा पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। इस मौके पर भंडारे के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राम नरेश ने कहा कि समाज के लोगों के विकास की मुख्यधारा में शामिल करना हमारा कर्तव्य है। संत गाडगे को याद करना हमारी औपचारिकता मात्र नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक अमरदीप माथुर, प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू भर्ती, जिलाध्यक्ष पंकज भर्ती, जिला प्रभारी प्रेम कनौजिया, सोनेलाल ,जिला सलाहकार रामेशवर प्रसाद कनौजिया , डोरी लाल निर्मल जिला कोषाध्यक्ष ,राजाराम , अरविंद कुमार , जय प्रकाश कनौजिया , बिपिन कुमार राष्ट्रीय मानवाधिकार , राम नरेश कनौजिया खेंदौरा, डॉ शिव बालक , ईश्वरदीन , बनवारी लाल , गोलू कनौजिया , सुजीत , डॉ गोरखनाथ , पंकज भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बाबूपुर के गाडगे नगर में भी भंडरा व सांस्कृतिक कार्यक्रम करके मनाई गई गाडगे की 148वीं जयंती इस अवसर पर आयोजक राम मिलन कनौजिया व समस्त ग्राम वासी , क्षेत्रवासी मौजूद रहे।