Breaking News

बुंदेलखंड एक्सप्रेस बे पर औषधीय पौधा रोपण की तैयारी

 

गणेश प्रसाद बुधौलिया की रिपोर्ट

 

उरई । जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे पर औषधि पौधरोपण भ्रमण हेतु बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के घोषणा के बाद बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे लगभग 300 किमी0 पर औषधि पौधरोपण किया जाना है जिसमें से जनपद जालौन के अन्तर्गत 78 किमी0 बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेसवे पर औषधि पौधरोपण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस ऐक्सप्रेसवे के किनारे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा औषधि पौधों की बुवाई व देखरेख करायी जायेगी। उन्होने कहा कि ऐक्सप्रेसवे के दोनो किनारों पर औषधि पौधे लगाये जायेगे। इसके लिये आज 40 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भ्रमण हेतु रवाना किया गया हैं। उन्होने कहा कि औषधि पौधो द्वारा जो प्रोडक्ट मेडिसन उपयोग के लिये बनाये जायेगे जिसका टाइअप वैद्यनाथ आर्युवेद झांसी से हुआ हैं उनके माध्यम से क्रय-विक्रय किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, डी0सी0मनरेगा अवधेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!