खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर। विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत परसौली निवासी पूर्व प्रधान राजकिशोर ने खंडविकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत परसौली में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण बीते समय उनके द्वारा कराया गया था । वर्तमान प्रधान ने मुख्य गेट को तुड़वाकर पुनः नया निर्माण कार्य दर्शाने का प्रयास किया है । पूर्व प्रधान का आरोप है कि सामुदायिक शौचालय में दरवाजे खिड़की पल्ले पानी की टंकी विद्युत फिटिंग रंग रोगन आदि सभी कार्य उन्होने कराकर चाक चौबंद करा दिया था । परंतु सामग्री का भुगतान नही हो पाया था । उसी समय प्रधानी के चुनाव हो गए थे और वह चुनाव हार गए थे । जिससे विकास कार्यों की धनराशि बकाया पड़ी है । लेकिन वर्तमान प्रधान पति हरिशरण मौर्य चुनावी रंजिश को मानते हुए पूर्व प्रधान की कोई धनराशि बकाया न होना बता रहे है । जो एक सोची समझी रणनीति के तहत पूर्व प्रधान को प्रताड़ित करते हुए उनकी बकाया धनराशि को हजम करने का पूरा प्रयास कर रहे है । इस लिए पूर्व प्रधान ने यहां के खंडविकास अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर वर्तमान प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं ।