खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
कुशीनगर | यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में लगातार प्रदेश भर से फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रशासन ने हर स्तर से सुरक्षा के इंतजाम किए थे। हाईटेक तकनीकी के से लेकर मैनपॉवर का इस्तेमाल किया गया इस बीच पुलिस की मुस्तैदी के चलते मऊ में भी मुन्ना भाई पकड़ा गया है जो अपने भाई के जगह सिपाही भर्ती परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचे थे। यह कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली में तैनात सिपाही है जो प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर अपने भाई की जगह परीक्षा देने का प्रयास कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि रविवार को पुलिस भर्ती में दूसरे दिन दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया इसमें एक आरोपी अपने भाई की जगह परीक्षा देने की कोशिश में पकड़ा गया है। आरोपी राकेश सिंह पुत्र कन्हैया सिंह निवासी पलिया थाना रानीपुर को अमृत पब्लिक स्कूल से अपने भाई बृजेश सिंह के जगह पर परीक्षा देने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है। मऊ पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देने का आरोपी राकेश सिंह कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली में बतौर सिपाही तैनात है राकेश सिंह के गिरफ्तार होने के बाद से ही उक्त सिपाही पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि उक्त सिपाही के गिरफ्तारी की सूचना पर उसे निलंबित कर दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।