खबर दृष्टिकोण। तौहीद मंसूरी
मोहम्मदी खीरी/ मोहम्मदी तहसील सभागार मे जिलाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस में कल 33 शिकायती पत्र आऐ,जिसमे चार का मौके पर निस्तारण हुआ,, शिकायत पत्र में 12 राजस्व की, पुलिस की आठ ,नगर पालिका की दो ,विकास की चार, पूर्ति विभाग की 06, गन्ना की एक शिकायत पत्र आऐ,वही जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक ने गणेश प्रसाद साहा ने एक दिव्यांग को एक नया राशन कार्ड दिया वही आंगनबाड़ी के माध्यम से गर्भवती महिला को एक राशन किट और एक बच्चे को अन्नप्राशन के तहत दूध और खीर खिलाई इस संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार अपर चिकित्सा अधिकारी तहसीलदार प्रीति सिंह, राजस्व निरीक्षक रामखिलबन,आरके धुर ई,आर के ओमचन्द, लेखपाल दीपक वर्मा, लेखपाल रजनीश सिंह, लेखपाल रणधीर, लेखपाल नवल दिक्षित, लेखपाल धुरुप, लेखपाल संजय वर्मा,सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सभी लेखपालगण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।