Breaking News

आठ माह से गायब युवती का कब्र में मिला कंकाल, 

 

हरदोई, । कासिमपुर क्षेत्र में आठ माह से गायब चल रही युवती की उसके प्रेमी ने ही पिता के साथ हत्या कर शव को दफन कर दिया था। युवती उस पर शादी का जोर दे रही थी, लेकिन वह शादी करना नहीं चाहता था और पीछा छुड़ाने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर युवती का कंकाल और उसके कपड़े बरामद कर लिए हैं।गाजीउद्दीनपुर निवासी राजू की पुत्री ज्योति 18 फरवरी से लापता चल रही थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ उसके अपहरण की एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अभी हाल में ही तैनात हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रभान सिंह ने जांच अपने हाथ में लगी तो उन्हें काफी कुछ सुराग मिले और आखिरकार पुलिस ने गाजीउद्दीनपुर निवासी राहुल और उसके पिता ठाकुर प्रसाद को गिरफ्तार कर पूरे मामले का राजफाश कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि राहुल ने ही ज्योति की हत्या कर पिता की मदद से शव को दफन कर दिया था। उन्होंने बताया कि राहुल और ज्योति के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन राहुल उससे शादी करना नहीं चाहती थी। ज्योति जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसने उसे रास्ते से हटाने की ही पूरी योजना बना ली। ज्योति को घर से बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को दफन कर दिया। जिस स्थान पर शव दफन किया गया था। उसे भी बता दिया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसे खोदवाया गया तो ज्योति का कंकाल उसके दो सिम बरामद कर लिए। साथ ही उसके कपड़े भी वहीं पर मिले, जिन्हें ज्योति के माता पिता ने पहचान लिया।एसपी ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से अंधा था। किसी को शक भी नहीं था कि राहुल ऐसा कर सकता हैै, लेकिन विवेचनाधिकारी ने सूझबूझ से न केवल पूरे मामले का राजफाश किया बल्कि निर्दोष को जेल जाने से भी बचाया। पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!