Breaking News

जुआ खेलते 32 पत्तों के साथ दस जुआरी गिरफ्तार

 

थाना सुशांत गोल्फ सिटी के प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने बारह जुआरियों को किया गिरफ्तार।

बीती रात उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने में सूचना दी की सुशांत गोल्फ सिटी के भईयनपुरवा मजरा बरौना के आशाराम के खेत में लगे हुए तिरपाल के नीचे जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए युवकों में सलीम, इरफान, शिवबालक, अजय, इकबाल, रिजवान, अविनाश, राजगब्बर, धीरेन्द्र, शारिक, दीपक और संजय को। गिरफ्तार कर लिया गया है युवकों के पास से 119670 रूपए और 32 पत्ते ताश की बरामदगी की गई है।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो जुआरी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछकर की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि आज कल के नवयुवक जुआ खेलकर अपना भविष्य अंधकार की ओर ले जा रहें हैं। चाहे जुआ हो क्रिकेट के मैच।किसी भी तरीके के खेले गए जुआ से सिर्फ लोग बर्बाद ही होते हैं।

About khabar123

Check Also

रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला कर घर में पेट्रोल बम फेकने वाला पडोसी किरायेदार निकला पेशेवर अपराधी

    रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला कर घर में पेट्रोल बम फेकने वाला पडोसी …

error: Content is protected !!