पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आशियाना।
आशियाना इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर कमरे की आलमारी में रखे लाखों रुपए की कीमत के कीमती आभूषण सहित एक लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की। स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है।
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई मे रहने वाली गीता देवी पत्नी संदेश सिंह ने बताया कि उनकी एक खुद की इनोवा गाड़ी है जो एक निजी ट्रेवल एजेंसी से अटेच है। वहीं पीड़िता के मुताबिक बीते 22 मार्च को परिवार संग वह महाकाल उज्जैन दर्शन के लिए गई थी और 25 मार्च को वापस लौटने के बाद घर पहुंचकर देखा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और कमरे व कमरे में रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस को दी है। पीड़िता के मुताबिक चोरो ने कमरे में रखा होम थियेटर, चार सोने की चेन,चार सोने के लाकेट,तीन सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने का ब्रसटेल , तीन जोड़ी टाप्स, पांच अंगूठी, चांदी की पायल व मोबाइल फोन सहित एक लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई है। वहीं आशियाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।