शातिर के पास से पुलिस को अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ,
पुलिस ने एक आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा था जेल दूसरे की तलाश थी जारी,
मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला,
लखनऊ,
मानक नगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम को स्कूटी सवार दो लुटेरों ने एक आटो सवार व्यापारी से लूट का प्रयास किया था। जबकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वहीँ दूसरा साथी सोमवार को एक 12 वोर के अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार कर थाने में दर्ज लूट के मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
मानक नगर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि बीते शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग चौराहे के निकट गिरफ्त में आए शातिर ने ऑटो से जा रहे एक व्यापारी संग मारपीट व लहुलूहान करते हुए सरेराह लूट का प्रयास किया था। जिससे व्यापारी को गंभीर चोटे आई थी। पुलिस ने मौके से ही शातिर को घटना में प्रयुक्त स्कूटी संग एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाq। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। फरार चल रहे दूसरे शातिर को सोमवार को मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से अवैध 12 बोर के असलहा व एक जिन्दा कारतूस संग
गिरफ्तार किया गया है | पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिर ने अपना परिचय मो इमरान पुत्र मो शरीफ निवासी राम गंज खन्ती हुसैनाबाद थाना ठाकुरगंज लखनऊ के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिर पर दर्ज लूट के मुकदमे में आर्म्स एक्ट के धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |