Breaking News

युवती के गुम हुए मोबाइल से अश्लील फोटो भेज ब्लैकमेल करने वाला शातिर गिरफ्तार,

 

सर्विलांस टीम व कृष्णा नगर का गुडवर्क,

आलमबाग I

कृष्णा नगर पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही के तहत युवती का गुम मोबाइल से अश्लील फोटो भेज ब्लैकमेल करने के आरोप में शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया I

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी महेश दूबे ने गिरफ्त में आये शातिर का जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस के सहयोग से रविवार को एक शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया गया है I पुलिस के पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय अब्दुल्ला शेख पुत्र स्व मुहीद्दीन शेख निवासी ग्राम मनेहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के रूप दिया हैं I कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वादी का जुलाई 2021 में मोबाइल गुम हुआ था जिसका मुकदमा साइबर क्राइम सेल धारा 384,403,411 व 66सी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था I गिरफ्त में आये शातिर ने युवती के मोबाइल का पैटर्न खोल युवती के मोबाइल से पारिवारिक फोटो निकाल मोबाइल से अश्लील फोटो युवती के मोबाइल पर जुड़े सम्पर्क नम्बरो पर भेज पचास हजार रुपये की मांग कर ब्लैकमेल कर रहा था, गिरफ्त में आये शातिर को दर्ज मुकदमे में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है I

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!