सब मिला आल इज वेल
खबर दृष्टिकोण
नीरज वर्मा
महोली देहात/ सीतापुर। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य सचिव विवेक भारद्वाज में गुरुवार को विकासखंड महोली की ग्राम पंचायत उरदौली के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। केंद्रीय पंचायतीराज सचिव ने विभिन्न योजनाओं के बारे में संबंधित से बारीकी से पूछताछ की और लाभार्थियों को दी जा रही योजनाओं के बारे में पूछा और सफल क्रियान्वयन एवं लाभ की जानकारी ली। उरदौली के पंचायत सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के बारे में पूछा और उन्होंने प्रधान गीता वर्मा से पंचायत से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी ली। पंचायत सहायक सरिता वर्मा से पंचायत में होने वाले कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पंचायत भवन में पंचायत सहायक द्वारा दी जारी सुविधाओं के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी। उसके बाद मुख्य सचिव के द्वारा पंचायत लर्निंग सेंटर में जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल के साथ सभागार में बैठक कर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पंचायती राज निदेशक लखनऊ राजकुमार, संयुक्त निदेशक पंचायती राज प्रवीणा चौधरी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी मानवेंद्र यादव, उपनिदेशक पंचायत गिरीश चंद्र, तहसीलदार अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहायक पंचायत अधिकारी सर्वानंद गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह वर्मा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
