मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां के बद्री खेड़ा गांव में घर के सामने छोटे बच्चे को शौच करने से मना करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की युवती पर लाठी-डंडे व चाकू से हमला कर लालहुलुहान कर दिया। पीड़ित युवती ने निगोहां थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा बद्री खेड़ा गांव निवासी रामसनेही की बेटी शिवानी ने बताया कि उसके घर के सामने उनके पड़ोसी हीरा लाल व उनकी पत्नी रोशनी अपने बच्चे को शौंच करा रही थी जब उसने शौंक कराने से मना किया तो हीरालाल अपने परिवारीजन के साथ मिलकर लाठी डंडे व चाकू से उस पर हमला कर दिया जिसमें लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। पीड़ित अपने परिवारीजनों के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा शराबी को गाली देने से मना किया तो पिता पुत्र पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला निगोहां के भद्दी सिर्ष
गांव में एक शराबी को घर के सामने गालियां देने से मना करने पर पिता पुत्र को महंगा पड़ गया गांव के रहने वाले भुइयादीन ने बताया की शनिवार दोपहर गांव के रहने बाबूलाल उसके घर के सामने शराब पीकर गालियां दे रहा था जब गालियां देने का विरोध किया तो बाबूलाल अपनी पत्नी कंचन वा अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी और डंडों से उस पर हमला कर दिया बीच-बचाव कराने आए उसके बेटे लक्ष्मण पर भी हमला कर लालहुलुहान कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी भेजा वह दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
