खबर दृष्टिकोण
पिसावां/सीतापुर। थाना क्षेत्र में अलग अलग हुई मार्ग दुर्घटना में एक की मौत हो गई।वहीं अन्य दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के रौना गांव निवासी रंगई (48) पुत्र नत्थू अपनी मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल गांव रतौसिया जा रहा था। जैसे ही युवक लगभग सात बजे बरगांवा मार्ग पर स्थित गांव नकटौरा पुरवा के पास पुलिया के निकट पहुंचा कि तभी अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।राहगीरों की मदद से एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी पिसावा लाया गया।घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।दूसरी तरफ पिसावा गांव निवासी मनोज (25)पुत्र राकेश निजी कार्य से बाजार जा रहा था।तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।जिसके कारण सवार बुरी तरह से घायल हो गया।थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव निवासी प्रिंस मिश्र (16) पुत्र ब्रजेश मिश्र भी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया।
