(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले की रामनगर पुलिस टीम ने 02 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की गई है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक अदद मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। आपको बता दें कि जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को रामनगर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्करों रामनगर थाना क्षेत्र के रजनापुर के साहिल पुत्र महबूब और मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज डाक खाना वाली गली के तौसीफ़ पुत्र जैनुद्दीन को बिकनापुर मोड़, अमौली कलां के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 किलो 05 ग्राम अवैध स्मैक घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल UP 41 AE 8726 बरामद कर थाना रामनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा बरामद मोटर साइकिल से जनपद व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
